शिमला : चन्द्रिका ( TSN)-हिमाचल प्रदेश विधानसभा के तीन निर्दलीय सदस्यों एवं विधायकों ने विधानसभा सदस्यता से अपना त्यागपत्र दे दिया है.तीन निर्दलीय सदस्यों ने आज राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की।
इनमें देहरा विधानसभा क्षेत्र से होशियार सिंह, नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र से के.एल. ठाकुर और हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से आशीष शर्मा ने आज राजभवन में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल से भेंट की।इन विधायकों ने राज्यपाल को जानकारी दी कि उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को आज विधानसभा सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया है। विधानसभा अध्यक्ष से उनकी भेंट नहीं होने के कारण उन्होंने अपने त्यागपत्र विधानसभा के सचिव को दिए हैं।