Chamba-हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में स्थित खज्जियार इन दिनों पर्यटकों की पहली पसंद बन गया है। अपनी अनोखी प्राकृतिक सुंदरता, हरे-भरे मैदानों और देवदार के घने जंगलों के लिए मशहूर यह स्थल ‘भारत का मिनी स्विट्जरलैंड’ कहलाता है। खासतौर पर गर्मियों में, जब मैदानी इलाकों में तापमान चरम पर होता है, तब खज्जियार की ठंडी फिजाएं लोगों को राहत का अहसास कराती हैं।
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान जैसे राज्यों से बड़ी संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं। पर्यटक बता रहे हैं कि यहां का शांत वातावरण, ताजा हवा और बादलों से ढकी पहाड़ियां उन्हें किसी स्वर्ग से कम नहीं लगतीं। कुछ लोगों ने साझा किया कि खज्जियार पहुंचने के बाद उन्हें ऐसा प्रतीत हुआ जैसे वे किसी दूसरी ही दुनिया में आ गए हों, जहां केवल सुकून और ताजगी है।पर्यटन विभाग ने भी पर्यटकों के लिए विशेष इंतज़ाम किए हैं। पार्किंग सुविधाएं, प्रशिक्षित लोकल गाइड, फूड स्टॉल्स और स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाया गया है ताकि किसी को असुविधा न हो।पर्यटकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए सभी से अपील की कि जीवन में एक बार जरूर खज्जियार का रुख करें। यह जगह न केवल गर्मी से राहत देती है बल्कि ऐसी यादें भी देती है जो हमेशा के लिए मन में बस जाती हैं।