Shimla,25 April(TSN)-मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश के नागरिकों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल,2025 को हुए आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। हिमाचल प्रदेश सचिवालय परिसर में शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमला कायरता की पराकाष्ठा है और हम सभी शोक संतप्त परिवारों के साथ इस दुःख की घड़ी में खड़े हैं। उन्होंने राज्य सचिवालय एवं सभी उपायुक्त कार्यालयों में मौन रखने की पहल के माध्यम से एकता और संवेदना का संदेश दिया।
इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष भवानी सिंह पठानिया,उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया,विधायक अनुराधा राणा, मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान,मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना,मुख्यमंत्री के ओएसडी गोपाल शर्मा सहित सचिवालय के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।