बिलासपुर, सुभाष ठाकुर ( TSN)- जिला के कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर और क्षेत्रीय अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ मिलकर नई पहल “हेलो डॉक्टर” के तहत बच्चों को टेली मेडिसिन और टेली काउंसलिंग सुविधा देंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा शुरू किए गए पोषण अभियान के तहत, दूरदराज के क्षेत्रों में रह रहे बच्चों के लिए यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ताकि उन्हें घर बैठे विशेषज्ञ परामर्श मिल सके। इस योजना में हर शनिवार ज़ूम क्लाउड के माध्यम से बच्चों के स्वजनों को विशेषज्ञों से जोड़ा जाएगा।
विभागीय जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर जिले में 147 कुपोषित और अति कुपोषित बच्चे हैं, जिन्हें पिछले माह पोषण किट प्रदान की गई थीं। विभाग ने क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर प्रशासन से इस पहल के लिए सहमति प्राप्त कर ली है, जबकि एम्स बिलासपुर के प्रशासन को उपायुक्त बिलासपुर के माध्यम से पत्र भेजा गया है।
डॉक्टर्स से मिलेगी आवश्यक सलाह और दवाइयों की सुविधा
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला परियोजना अधिकारी हरीश शर्मा ने बताया कि “हेलो डॉक्टर” योजना से इन बच्चों को नियमित चिकित्सीय परामर्श मिल सकेगा, जिससे उनके स्वास्थ्य में सुधार होने की उम्मीद है। दूरस्थ क्षेत्रों के बच्चों को हर शनिवार को एम्स और क्षेत्रीय अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञों से टेली मेडिसिन और टेली काउंसलिंग के माध्यम से आवश्यक सलाह और दवाइयों की सुविधा दी जाएगी।