पलवल (TSN): मेरी माटी मेरा देश मिट्टी अभियान के तहत रविवार को जिला सचिवालय पलवल से विधायक दीपक मंगला ने कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर ब्लॉक समिति के चेयरमैन भगत सिंह सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत मिट्टी को नमन और वीरों को वंदन किया गया हैं। शहीदों के गांवों में जाकर उनके गांव और घर से मिट्टी कलश में एकत्रित की गई हैं। पलवल जिले के 6 ब्लॉकों से मिट्टी को कलश में भरकर गुरुग्राम के लिए रवाना किया गया हैं। वहां से यह कलश यात्रा दिल्ली के रवाना की जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर को विजय चौक,कर्तव्य पथ पर ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा कि एक भारत- श्रेष्ठ भारत का संदेश देते हुए शहीदों की याद में एक वाटिका बनाई जाएगी और पौधे लगाए जाएगें। दीपक मंगला ने कहा कि देश पर शहादत देने वाले अमर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई है। हमें शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।
ब्लॉक समिति पलवल के चेयरमैन भगत सिंह ने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पलवल जिले के हर गांव और वार्ड से यह मिट्टी लाई गई है और एक कलश में भरकर दिल्ली ले जाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य शहीदों को नमन करना हैं।
हथीन ब्लॉक के नगर पालिका सदस्य जयसिंह ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के वीरों और अमर जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए यह कार्यक्रम शुरू किया गया हैं। इस कार्यक्रम से लोगों में देश भक्ति की भावना जागृत हुई हैं।