दिल्ली (एकता): अगर आप भी UPI Apps का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक जरुरी खबर है। खास बात यह है कि कुछ लोगों के 1 जनवरी से Gpay, Paytm और Phonepe के अकाउंट पूरी तरह से बंद हो रहे हैं। NPCI ने यूपीआई यूजर्स के लिए एक नई गाइडलाइन जारी की है। बता दें कि उन लोगों के UPI अकाउंट बंद किए जाएंगे जिन्होंने पिछले एक साल से अपनी UPI आईडी का इस्तेमाल नहीं किया। सूत्रों के मुताबिक सभी कंपनियां 31 दिसंबर के बाद से ऐसे अकाउंट्स को बंद करने लगेंगी।
जानिए क्यों लिया गया ये फैसला
जानकारी के मुताबिक टेलीकॉम कंपनियां डीएक्टिवेटेड सिमकार्ड को 90 दिन बाद दूसरे यूजर को जारी कर सकती हैं। अगर कोई व्यक्ति एक नंबर को 90 दिन तक यूज नहीं करता फिर दूसरे शख्स को सिम मिल जाती है। जब वही नंबर बैंक के साथ भी जुड़ा हो और अपना नया नंबर बैंक अकाउंट के साथ अपडेट न किया हो। ऐसे में जब किसी भी शख्स के पास वो नंबर जाएगा वो उसकी मदद से UPI ऐप्स को एक्टिवेट कर लेगा। क्योंकि उसका नंबर बैंक से जो जुड़ा होगा। NPCI ने UPI ऐप्स को पिछले एक साल से इनएक्टिव पड़े सभी अकाउंट्स को बंद का फैसला लिया है। हालांकि ये फैसला काफी समय पहले ही लिया जाना था लेकिन कुछ दिक्कतों के चलते यह फैसला अब 31 दिसंबर को लिया जाएगा।
NPCI ने कही है ये जरूरी बात
नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया का कहना है कि पीएसपी बैंकों को उन ग्राहकों की यूपीआई आईडी, संबंधित यूपीआई नंबर और फोन नंबर की पहचान करने का निर्देश देता है, जिन्होंने यूपीआई ऐप के जरिए एक साल से कोई वित्तीय या गैर-वित्तीय लेनदेन न किया हो। ऐसे ग्राहकों के यूपीआई नंबर को इनवर्ड क्रेडिट लेनदेन से रोकने और अपंजीकृत करने के लिए कहा गया है। अब ग्राहकों को सब कुछ दोबारा शुरू करना होगा। इसके साथ ही UPI ऐप से फिर से रजिस्टर कर UPI आईडी को लिंक करना होगा।