फ्रांस (एकता): आजकल युवा पीढ़ी में आईफोन की लत बढ़ती जा रही है। मोबाइल वॉलेट स्मार्टफोन यूजर्स के जीवन का हिस्सा बन गए हैं। खासकर भारत के युवाओं में iPhone का क्रेज ज्यादा देखने को मिलता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि एक देश ने iPhone 12 की बिक्री को बैन कर दिया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है।
जानिए क्या है वजह
मीडिया सूत्रों के अनुसार फ्रांस ने ने इसकी खास वजह भी बताई है। दरअसल यह iPhone 12 डिवाइस विद्युत चुम्बकीय विकिरण के स्तर का उत्सर्जन करता है जो एक्सपोज़र के लिए यूरोपीय संघ (EU) मानकों से ऊपर है। उन्होंने बताया कि हमने 141 सेलफोन का Test किया है और उन्होंने देखा जब आईफोन 12 को हाथ में लिया जाता है या जेब में रखा जाता है, तो इसका Electromagnetic Energy Absorption का स्तर 5.74 वाट प्रति किलोग्राम होता है। जो कि ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि इस समस्या को ठीक करने के लिए एक सॉफ़्टवेयर अपडेट करना होगा। क्योंकि इससे डिवाइस पर चलने वाले ऐप्स, प्रोग्राम और अन्य ऑपरेटिंग जानकारी हार्डवेयर के काम करने के तरीके को प्रभावित करती है। दूसरी तरफ फ्रांस के डिजिटल मुद्दों के प्रभारी मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने कहा कि iPhone 12 के Radiation यूरोपीय संघ के मानक से ज्यादा है। जिसे Scientific Study खतरनाक मानते हैं। गौरतलब है कि Apple ने अपनी लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज में 4 फोन शामिल है, जिसके जबरदस्त फीचर्स हैं।
जानिए SAR क्या है?
SAR या मानक अवशोषण दर ऊर्जा की वह खुराक है जिसे शरीर विकिरण के किसी भी स्रोत से अवशोषित करता है। शरीर के वजन के प्रति किलोग्राम वाट में व्यक्त, उपकरणों से विकिरण इस बात का परिणाम है कि वे रेडियोफ्रीक्वेंसी तरंगों को संचारित करके, विद्युत चुम्बकीय क्षेत्र बनाकर कैसे काम करते हैं।
SAR एक Radiation किरणें होती है जो हमें दिखती नहीं हैं और ना ही हम इसे महसूस कर सकते हैं। लेकिन ये हमारे ठीक नहीं है। हमें नुकसान पहुंता सकती हैं। वैसे तो SAR Value किरणें इलेक्ट्रॉनिक्स चीजों में होती है पर इसका सबसे ज्यादा Radiation मोबाइल में होता है, जो कि सीधा Tower और Setelite से Connect होता है। जिस Mobile की SAR Value जितनी कम होती है उससे उतना कम खतरा होता है।
एप्पल की प्रतिक्रिया
Apple ने ANFR के दावों को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि iPhone 12 को कई अंतरराष्ट्रीय निकायों द्वारा वैश्विक विकिरण मानकों के अनुरूप प्रमाणित किया गया था। टेक दिग्गज ने कहा है कि वह एएनएफआर के दावों का विरोध करेगी और यह दिखाने के लिए एजेंसी के साथ जुड़ना जारी रखेगी कि वह अनुपालन कर रही है।
Apple’s Response
Apple has refused ANFR’s claims stating that the iPhone 12 was certified by multiple international bodies as compliant with global radiation standards. The tech giant has said that it would contest ANFR’s claims and would continue to engage with the agency to show it is compliant.