शिमला, संजु चौधरी ( TSN)-हिमाचल प्रदेश में देर रात से ऊंची चोटियों पर बर्फबारी देखने को मिल रही है. शिमला के कुफरी नारकंडा में हुई ताज़ा बर्फबारी में सैलानी खूब आनंद लेते नजर आए. बर्फबारी की उम्मीद लिए शिमला पहुंचे पर्यटकों के लिए कुदरत का यह बड़ा तोहफा था. बच्चे हो या बड़े तमाम लोग ताज़ा बर्फबारी का लुत्फ़ उठाते नजर आए.
शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. इस नजारे को देखने पर्यटक पहुंच रहे हैं.राजस्थान से शिमला घूमने आए पर्यटकों ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्होंने पहली बार गिरती हुई बर्फ देखी है. पर्यटकों की उत्सुकता उनके शब्दों में भी झलक रही है.पर्यटक इस बर्फबारी के लिए भगवान का धन्यवाद कर रहे हैं.