Ambala,12 April-गर्मी बढ़ने के साथ साथ अब बीमारियों ने भी दस्तक दे दी है!अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है!वायरल फीवर के मरीज काफी संख्या में हस्पताल में आ रहे है!बढ़ती बीमारियों को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां कर ली हैं!अंबाला के अस्पतालो मे उलटी दस्त व वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी हैं डॉक्टर्स का कहना हैं कि सबसे पहले इससे अपना बचाव रखे !
बदलते मौसम के कारण लोगो को काफी परेशानी शुरू हो रही हैं.इससे हस्पतालो मे भी OPD बढ़ने लगी हैं!ज्यादतर मरीज उलटी दस्त व फीवर के ही आ रहे हैं क्योंकि इस मौसम मे ज्यादातर लोग लापरवाई करते हैं जिस कारण उन्हें ये परेशानी हो जाती हैं.वही सरकारी हस्पतालों मे भी ज्यादातर मरीज पहुंचे रहे हैं जहाँ डॉक्टर्स इलाज के साथ साथ उन्हें इस गर्मी से बचाव की भी सलाह दे रहे हैं ! नागरिक हस्पताल के डॉक्टर जितेंद्र चौहान ने बताया कि बढ़ती गर्मी के कारण यहाँ मरीजों की संख्या बढ़ हैं और ज्यादातर मरीज लूज़ मोशन व फीवर के आ रहे हैं!उन्होंने कहा कि इस मौसम मे सबसे पहले तो अपने आपको बचाना चाहिए क्योंकि सबसे ज्यादातर लू लगने का खतरा रहता हैं जिससे फीवर हो सकता हैं!उन्होंने कहा कि बासी खाना व कटे हुए फल वगैरह न खाये इससे भी काफी बचाव रहता हैं !