Shimla,4 October-हिमाचल प्रदेश में सेब सीजन जोर पकड़ चुका है।बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने जानकारी दी कि इस वर्ष अब तक लगभग 2 करोड़ 60 लाख पेटियां सेब की मंडियों तक पहुंच चुकी हैं। इसके साथ ही सरकार ने एमआईएस (मार्केट इंटरवेंशन स्कीम) के तहत करीब 82 हजार मीट्रिक टन सेब की खरीद की है।
नेगी ने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश और प्राकृतिक आपदा के कारण कई सड़कें बाधित हुईं,लेकिन समय पर मार्ग बहाल कर दिए गए ताकि बागवानों की उपज मंडियों तक पहुंच सके। जहां बड़ी गाड़ियां नहीं जा पा रही हैं, वहां छोटे वाहनों से सेब की ढुलाई की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कहीं सेब खराब हो रहे हैं तो उसके निस्तारण के लिए एसडीएम की अध्यक्षता में विशेष समितियां बनाई गई हैं और किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भाजपा पर निशाना साधते हुए मंत्री ने कहा कि विपक्ष किसानों और बागवानों का हितैषी कभी नहीं रहा। “भाजपा नेताओं की नीतियां हमेशा आढ़तियों और बड़े उद्योगपतियों के पक्ष में रही हैं। इसके उलट कांग्रेस सरकार ने लंबे समय से चली आ रही यूनिवर्सल कार्टन की मांग को पूरा किया है, जबकि भाजपा विधायक इसे बंद करने की वकालत कर रहे थे।नेगी ने केंद्र सरकार को भी घेरा और कहा कि आपदा में भारी नुकसान झेल रहे हिमाचल को अब तक केंद्र से कोई वास्तविक मदद नहीं मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश दौरे के दौरान 1500 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक राज्य को एक रुपये की भी राशि प्राप्त नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता केवल जनता को गुमराह कर अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रहे हैं।