नूंह (एकता): हरियाणा के नूंह वि+वाद में बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल जिले में फिर से 2 दिन के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद कर धारा 144 लागू कर दी गई है। मीडिया सूत्रों के अनुसार गृह विभाग ने यह आदेश जारी किए है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। पुलिसकर्मियों के अलावा पड़ोसी राज्यों और RAF की टीम को भी नूंह में तैनात किया गया है। इस विवाद में में एक और गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि इस मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार किया गया है। शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
गौरतलब है कि इससे पहले नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई वि#वाद के बाद 13 दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी। हालातों को देखते हुए 8 अगस्त तक सरकार द्वारा इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई थी>