10 अक्टूबर, हिसार– बीजेपी के एक तरफा बहुमत आने के बाद हरियाणा में बीजेपी पार्टी सरकार बना रही है,जिसका शपथ ग्रहण समारोह कुछ दिनो बाद आगे होना है। हरियाणा में नई सरकार के गठन की तैयारियों के बीच भाजपा नवनिर्वाचित विधायको में मंत्री पद लॉबीइंग शुरु हो गई है। भाजपा में इस बार नए चेहरे विधायक बने है और पुराने चेहरो को जनता ने नकार दिया है।
इनको बनाया जा सकता है मंत्री
सुत्रो के अनुसार इसमें सरकार मंत्री मंडल में सीएम के साथ चार कैबिनेट मंत्री, तीन राज्य मंत्री शपथ ले सकते है इनमें मूल चंद शर्मा, महीपाल ढांडा, अनिल विज, कृष्ण बेदी को कैनिनेट मंत्री बनाया जा सकता है और राव नरवीर सिंह, आरती राव, डा. अरविंद शर्मा, श्रुति चौधरी, हरविंद्र कल्याण जगमोहन के नाम राज्य मंत्री में शामिल हो सकते है।
सावित्री जिंदल अग्रवाल समाज से है मंत्री..पद मिल सकता है
देश की सबसे अमीर महिला व पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल के बेटे कुरुक्षेत्र से बीजेपी के सांसद हाल में सावित्री जिंदल को बीजेपी शामिल करवाया है। ऐसे में सावित्री जिंदल अग्रवाल समाज व महिला होने के नेता मंत्री बनाया जा सकता है। इससे पहले सावित्री जिदंल काग्रेस सरकार में मंत्री के पद रह चुकी है। इससे पहले भाजपा ने हिसार से अग्रवाल समाज से दो बार विधायक रह चुके डा. कमल गुप्ता को बीजेपी सरकार ने दो बार मंत्री बनाया था और जेजेपी बीजेपी गठबंधन की सरकार में जेजेपी से अनूप धानक को हरियाणा सरकार में मत्री बनाया था। वहीं राई से कृष्णा गहलोत का नाम भी शामिल हो सकता है,वह जाट बिरादरी से है।
पूर्व डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा को स्पीकर बनाए जाने की चर्चा
हिसार नलवा से विधायक रहे रणबीर गंगवा बीजेपी में डिप्टी स्पीकर रह चुके है अबकि बार तीसरी बार बरवाला से बीजेपी विधायक चुने गए है. चर्चा है कि रणबीर गंगवा को डिप्टी स्पीकर का पद दिया जा सकता है। रणबीर गंगवा ओबीसी समाज से है और अब तक तीन बार विधायक व राज्य सभा सांसद रह चुके है हरियाणा में ओबीसी समाज में अच्छी पकड है। पहले स्पीकर रहे ज्ञान चंद गुप्ता पंचकुला से हार चुके है। हांसी से पंजाबी समुदाय के विनोद भयाना तीसरी बार विधायक बने है। हिसार के हांसी से तीसरी बार विधायक बने बिनोद भयाना का नाम भी मंत्री पद के लिए भाजपा की गलियारो में है। मंत्री पद की दौड में जींद से कृष्ण मिढडा, यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड, पानीपत से प्रमोद विज, बडखल से घनेश अदलखा, करनाल से जगमोहन आंनद,सोनीपत से निखिल मैदान, पहली बार चुनाव जीता है जिनकी गिनती पंजाबी नेताओ में होती है। धनेश अदलखा व जगमोहन आंनद राजनैतिक प्रयासो को मंत्री पद के इस्तेमाल कर सकते है। करनाल से डा. अरविंद शर्मा भी मंत्री के दावेदारो में है।
अनिल विज सातवी बार बने विधायक
भाजापा ने गयारह पंजाबी समुदाय के लोगो को टिकट दी थी जिसमें आठ लोगो ने जीत हासिल की थी। जिसमें पूर्व गृह मत्री सातवी बार विधायक बने है जो कि सबसे ज्यादा बार विधायक बने है। पजांबी होने के नाम अनिल विज का नाम मंत्री मंडल में लिया जा सकता है। अनिल विज काफी समय से नाराज भी चल रहे थे और खुद को सीएम पद का दावेदार भी बता रहे थे।
दो डिप्टी सीएम बनाए जाने की चर्चा
हरियामा में भाजपा दो डिप्टी सीएम बना सकती है जिसमें एक दलित डिप्टी सीएम बन सकता है। भाजपा पार्टी दो डिप्टी सीएम को लेकर चर्चा शुरु हो गई है.जातीय समीकरणो को साधने के लिए भाजपा उतर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीस और राजस्थान के बाद हरियाणा में इस फॉर्मूले के साथ आगे बढ सकती है. राजनैतिक गलियारो में चर्चा है कि पार्टी दलित केसाथ किसी अन्य और वर्ग को डिप्टी सीएम बना सकती है।