फरीदाबाद,6 मार्च-हरियाणा के जिले फरीदाबाद के ग्रेटर फरीदाबाद स्थित टीटू कॉलोनी में आज आग लगने के चलते दर्जन भर से ज्यादा झुग्गियां जलकर खाक हो गई।इस आगजनी में जहां कई झुग्गियां जल गई तो वहीं स्क्रैप के जलने से भारी नुकसान हुआ है.अभी नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है।सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गाया.
आ.ग पर कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
स्थानीय निवासी गोरेलाल पासवान ने बताया की एक जग्गी में महिला ने खाना बनाने के लिए छोटे गैस सिलेंडर को जलाने की कोशिश की थी.इस दौरान गैस सिलेंडर ने आ.ग पकड़ ली और आग अन्य झुग्गी में भी लग गई.इसके बाद धीरे-धीरे कर आसपास की कई झुग्गियों में आग लगती चली गई. और आग पास में रखे कबाड़ के गोदाम में भी लग गई जिसके चलते आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया और आग ने काफी विकराल रूप ले लिया.तेजी से बढ़ती आग और आसमान में काले धुएं का गुबार छा गया,जिसकी जानकारी तुरंत आस पास के लोगों ने पुलिस ओर फायर ब्रिगेड को दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया.इस आग पर काबू पाने में कई घंटे लगे और लगभग दर्जन भर दमकल की गाड़ियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। गोरेलाल पासवान ने बताया कि इस आगजनी में जहां कई झुग्गियां जल गई तो वहीं स्क्रैप के जलने से भारी नुकसान हुआ है अभी नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।