Shimla,19 May-जिला शिमला के रोहड़ू उपमंडल के दुर्गम तांगणू गांव में रविवार को एक विशेष निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पंडार गिरी सेवा भाव समिति के तत्वावधान में संचालित हुआ, जिसमें IGMC शिमला के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने भाग लिया।
सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ.सतीश कुमार के नेतृत्व में पहुंचे डॉक्टरों का ग्रामीणों ने गर्मजोशी से पारंपरिक मालाओं के साथ स्वागत किया।शिविर में हज़ारों लोगों ने भाग लिया,विशेष रूप से बुजुर्गों और महिलाओं की बड़ी उपस्थिति देखने को मिली,जो इस क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी को दर्शाता है।शिविर में रक्तचाप,मधुमेह,हड्डी व जोड़ों की समस्याएं,और सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किए गए। चिकित्सकों ने न केवल स्वास्थ्य परीक्षण किया बल्कि रोगियों को आवश्यक परामर्श भी प्रदान किया।
डॉ. सतीश कुमार ने कहा, “तांगणू जैसे दुर्गम क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना एक बड़ी चुनौती है, और इस दिशा में पंडार गिरी सेवा भाव समिति का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है।” उन्होंने IGMC शिमला के सहयोगी चिकित्सकों और आयोजन समिति का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार के शिविर स्वास्थ्य जागरूकता और समय पर इलाज के लिए एक प्रभावी माध्यम हैं।पंडार गिरी सेवा भाव समिति के पदाधिकारियों ने भी शिविर में सक्रिय भूमिका निभाई और भविष्य में ऐसे और शिविर आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई। समिति का यह प्रयास क्षेत्र के ग्रामीणों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।