धर्मशाला : राहुल चावला ( TSN)- भाजपा प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने सोमवार को धर्मशाला न्यायालय में अधिवक्ताओं और स्टाफ सदस्यों से मिलकर वोट मांगे। पत्रकारों से बातचीत में सुधीर शर्मा ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार के समय धर्मशाला को दूसरी राजधानी बनाने की नोटिफिकेशन करवाई थी, उस लहजे से हाईकोर्ट का सर्किट बेंच धर्मशाला में होना ही चाहिए और यह होकर रहेगा।
14 मई को नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा
सुधीर शर्मा ने कहा कि 14 मई को नामांकन पत्र दाखिल किया जाएगा। नामांकन भरने के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर सहित वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी शामिल रहेंगे उन्होंने कहा कि धर्मशाला की जनता से मेरी यही अपील रहेगी कि यह धर्मशाला के मान-सम्मान, विकास की लड़ाई का चुनाव है। 14 मई को नामांकन पत्र दाखिल होने के उपरांत रखी गई रैली को भी स्वाभिमान दिवस का नाम दिया गया है।सुधीर ने कहा कि मैं जब चुनाव लड़ता हूं तो सिर्फ अपने चुनाव को देखता हूं कि कैसे लड़ रहा हूं। बाकी प्रत्याशी क्या कर रहे हैं, सबका अपना-अपन हिसाब है। एक सवाल के जवाब में सुधीर शर्मा ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि सीएम मुझे कोसना छोड़र प्रदेश हित में काम करेंगे तो मुझे खुशी होगी।