हिसार,28मार्च–हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन हिसार में चौदह अप्रैल का देश के प्रधान मंत्री करने जा रहे है.संभावना यह भी जताई जा रहा है कि प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन कर सकते है।हिसार एयर पोर्ट से ATR प्ले से ट्रायल रनवे अठाईस मार्च को ट्रायल होगा और ट्रायल इकतीस मार्च तक चलेगा।हरियाणा सरकार की और से विमानन कंपनी एलांस एयर एविएशन लिमिटेड के साथ एमओयू साइन हो चुकी है।हिसार में अधिकारी आज पहुंचे हैं। पुराने टर्मिनल बिल्डिंग और हंगर के बीच के स्थान पर आफिस बनाए जा रहे है।
हवाई एयरपोर्ट में पद्रह नील गाय..कर्मचारी जुटे निकालने में
वहीं हिसार एयरपोर्ट पर आज नीलगाय पकड़ने का अभियान चलाया गया.हवाई एयरपोर्ट में पद्रह नील गाय है इन्हें निकालने में कर्मचारी लगे हुए है।बता दें कि एक अप्रैल के हिसार एयरपोर्ट फ्लाइट शेड्यूल जारी होगा।शेड्यूल इकतीस मार्च तक बन कर तैयार हो जाएगा।डॉ.कमल गुप्ता ने बताया कि लाइसेंस मिलने के बाद सबसे पहले श्री राम जन्मभूमि मंदिर,अयोध्या के लिए हवाई सेवा शुरू की जाएगी।इसके बाद क्रमशः जम्मू,जयपुर,दिल्ली और अहमदाबाद के लिए उड़ानों की शुरुआत होगी।इन रूट्स का चयन आम जनता की जरूरतों और पर्यटन स्थलों की लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए किया गया है।उन्होंने आगे बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ऐतिहासिक परियोजना का शुभारंभ करेंगे।यह एयरपोर्ट विश्व स्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित है और आने वाले समय में यह क्षेत्र का प्रमुख हवाई केंद्र बनकर उभरेगा।