Mandi,23 July-मंडी जिले के सुंदरनगर में साइबर ठगों द्वारा एक व्यापारी के बैंक खाते से 15 लाख रुपये से अधिक की ऑनलाइन ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। डैहर पंचायत के अलसू गांव निवासी हार्डवेयर व्यापारी जगदीश चंद की पत्नी रीना देवी जब नेट बैंकिंग में आ रही समस्या को लेकर बैंक पहुंचीं,तो उन्हें मालूम हुआ कि उनके खाते से दो दिनों के भीतर बड़ी रकम उड़ा ली गई है।जानकारी के अनुसार, 17 जुलाई को रीना देवी को नेट बैंकिंग में परेशानी आ रही थी। अगले दिन यानी 18 जुलाई को उनकी फर्म के खाते से 1,34,500 रुपये और 19 जुलाई को 13,98,600 रुपये की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये लेनदेन उन्होंने नहीं किए हैं।
ठगी का पता चलते ही रीना देवी ने तुरंत सुंदरनगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह मामला बैंक खाते या मोबाइल फोन के हैक होने से जुड़ा प्रतीत होता है।डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि सुंदरनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और साइबर सेल की मदद से मामले की जांच जारी है।पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की है।