गुजरात (एकता): गुजरात में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि विसावदर सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुने गए विधायक भूपत भयानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों के मुताबिक विधानसभा में अपना इस्तीफा देने पहुंचे विधायक भयानी ने कहा कि मैं एक राष्ट्रवादी व्यक्ति हूं और आप पार्टी कोई राष्ट्रवादी नहीं है। मैं लोगों के हित में काम करना चाहता हूं।
इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। गौरतलब है कि पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में आप पार्टी ने 5 सीटें जीतकर शानदार शुरुआत की थी। जिसके बाद पार्टी की नजर अगले लोकसभा चुनाव पर थी। इसके साथ ही भूपत भयानी ने बीजेपी में शामिल होने का साफ संकेत दिया।