Shimla, 6 August-हिमाचल प्रदेश में फिलहाल बारिश से राहत की उम्मीद नहीं है।मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 8 और 9 अगस्त को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग का अनुमान है कि प्रदेश में 12 अगस्त तक मौसम खराब बना रह सकता है।विभाग के अनुसार, अगस्त महीने में अब तक प्रदेश में सामान्य से 34% अधिक वर्षा दर्ज की गई है, जबकि पूरे मानसून सीजन में यह आंकड़ा 12% अधिक है।
इन क्षेत्रों में ज्यादा असर की आशंका
मौसम विज्ञान केंद्र, शिमला के वैज्ञानिक संदीप कुमार शर्मा ने बताया कि 8 अगस्त से बारिश की तीव्रता दोबारा बढ़ सकती है।खास तौर पर ऊना,चंबा,कांगड़ा,सिरमौर और सोलन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।इसके साथ ही, शिमला, सोलन और सिरमौर में धुंध छाने और दृश्यता घटने की स्थिति भी बन सकती है, जिससे यातायात पर असर पड़ने की आशंका है।
सतर्कता की अपील
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने, सतर्क रहने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन,सड़कें बंद होने और अन्य आपदाओं का खतरा भी बना हुआ है।अगस्त में अब तक सामान्य से 34% अधिक बारिश दर्ज हुई है। 8 और 9 अगस्त को कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है।नागरिकों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और प्रशासन की सलाह मानें।”