मुंबई (एकता)- रणबीर कपूर बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेताओं में से एक हैं। उनकी कई फिल्में हिट रही हैं लेकिन हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ ने धमाल मचाया हुआ है। खास बात यह है कि रणबीर कपूर ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल करियर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली यह फिल्म बनी है। इसका कलेक्शन दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म को अभी रिलीज हुए 8 दिन ही हुए हैं और यह बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बना रही है। बताया जा रहा है कि ‘एनिमल’ करोड़ों में खेल रही है। हालांकि फिल्म का इस समय अभिनेता की फिल्म ‘सैम बहादुर’ के साथ कॉम्पीटीशन चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ ‘एनिमल’ करोड़ों कमा रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म का कुल कलेक्शन 5.87 करोड़ रुपए तक पहुंच चुका है।
‘संजू’ का रिकॉर्ड तोड़ बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ‘एनिमल’
‘एनिमल’ ने रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘संजू’ को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। बता दें कि वर्ल्डवाइड में फिल्म ने 550 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
जानें कैसी है फिल्म की कहानी?
बता दें कि फिल्म ‘एनिमल’ की कहानी काफी दिलचस्प है। इसमें रणबीर कपूर का एक खूंखार और अलग रूप देखने को मिला है। फिल्म में सबसे खास बात यह है कि बाप-बेटे के रिश्ते को काफी अनोखे अंदाज में दिखाया गया है। फिल्म में रणबीर के साथ अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल ने भी काफी अच्छा रोल अदा किया है। हर कोई रणबीर और बॉबी के रोल को काफी पसंद कर रहे हैं। फैंस का फिल्ल को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।