उत्तरकाशी (एकता): उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल खोदकर 41 मजदूरों को बचाने वाले रैट माइनर्स से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मिलेंगे। बता दें कि शुक्रवार को शाम 4:00 बजे वह मुलाकात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक श्रमिकों की जान बचाने वालों में दिल्ली जल बोर्ड के लिए पाइपलाइन/सीवर डालने वाले श्रमिक भी हैं जो दिल्ली में रहते हैं। वहीं दूसरी ओर श्रमिक गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने सरकार का धन्यवाद किया है।
17वें दिन लगी हाथ में सफलता
उत्तरकाशी की सिलक्यारा सुरंग से 41 मजदूरों को करीब 17 दिन बाद निकाला गया। उन्हें बाहर निकालने की पूरी व्यवस्था की गई।