Mandi,Dharamveer-कुल्लू आरटीओ फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने मंडी से पंडोह के बीच बीती रात विशेष नाके के दौरान यात्री बसों पर कड़ा शिकंजा कसा।एक ही रात में 100 से अधिक वॉल्वो,टूरिस्ट और पैसेंजर बसों के दस्तावेजों की जांच कर नियमों के उल्लंघन पर चालान काटे गए।मौके पर ही 2 लाख 72 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया,जबकि कुछ चालान कार्यालय को भेजे गए हैं।
फ्लाइंग स्क्वाड ने वसूले 2.72 लाख रुपये जुर्माना
यह अभियान विंद्रावणी और पंडोह के समीप दो चरणों में चलाया गया।जांच के दौरान कई बसों के पास वैध परमिट नहीं थे,कुछ पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी थी, जबकि अन्य में प्रेशर हॉर्न,मोडिफाइड लाइट्स या प्रदूषण प्रमाणपत्र की कमी पाई गई।इसके अलावा टैक्स अदा न करने वाले वाहन भी चेकिंग के दायरे में आए।ट्रैफिक इंस्पेक्टर हेमंत शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और नियमों की सख्ती से अनुपालन के लिए की गई है।उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे निरीक्षण अब नियमित होंगे,विशेषकर पर्यटन सीजन के दौरान,ताकि पर्यटकों की यात्रा सुरक्षित और सुगम बनी रहे।