हिसार,19 फरवरी –हिसार में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है.हिसार विधानसभा कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रहे रामनिवास राड़ा ने भारतीय जनता पार्टी को मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी की मौजूदगी में ज्वाईन किया.
हिसार विधानसभा कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार रहे रामनिवास राड़ा ने भाजपा का दामन थाम लिया है.वहीं हिसार के नगर निगम के पूर्व चेयरमैन बिहारीलाल राडा, यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रोहित और हिसार लोकसभा युवा कांग्रेस के पूर्व प्रधान भूपेंद्र सनेत दर्जनभर नेताओं ने भी भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली. वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सभी को पटका पहनाकर पार्टी में सम्मिलित किया.