रोहतक, 15 नवंबर (TSN)- आज रोहतक के बीजेपी कार्यालय मंगल कमल में जिला की बीजेपी पार्टी की सदस्यता अभियान को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिकरत की।बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने प्रेस वार्ता कर पार्टी के सदस्यता अभियान की जानकारी दी. वहीं प्रदेश में खाद की कमी को लेकर अपना पक्ष रखा।
प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस की पूर्व मंत्री और विधायक झज्जर के द्वारा विधान सभा में DSC को दिए आरक्षण पर बीजेपी पर sc समाज को बांटने की राजनीति का आरोप लगाने वाले बयान पर प्रदेश अध्यक्ष ने गीता भुक्कल को नसीहत दी।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली ने चुनाव से पहले और भीतरी घात करने वाले नेताओं को लेकर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि अभी हमारी पार्टी का ओपन सदस्यता अभियान चला हुआ है.कोई भी नया व्यक्ति बीजेपी का मिस काल देकर सदस्य बन सकता है। सदस्यता अभियान के बाद सक्रिय कार्यकताओं का चयन होगा. जिला स्तर पर संगठन का चुनाव होगा, उसके बाद प्रदेश और राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा। अभी किसी दूसरी पार्टी के नेता के सदस्यता नहीं होगी और जो लोग चुनाव से पहले पार्टी छोड़ कर गए उनका भी पार्टी में वापिसी नहीं होगी जिन्होंने भी भीतरी घात की उन सब की लिस्ट बनी हुई समय पर उनके खिलाफ भी एक्शन होगा।मोहन लाल बडौली ने कहा कि हमारा प्रदेश में पचास लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य है। हमारी पार्टी अब 2029 के चुनाव की तैयारी में जुट गई है।