चिंतपूर्णी : विकास शर्मा ( TSN)- हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के विश्वविख्यात शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी के दरबार में मंगलवार यानी कल से चैत्र नवरात्रि मेला शुरू हो रहा है. ये मेला 17 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा । मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है और 20 कारीगर 11 तरह के फूलों से मां के दरबार को सजा रहे हैं.
शक्तिपीठ मां चिंतपूर्णी का दरबार चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष पर पंजाब के श्रद्धालु द्वारा राशि खर्च कर सजाया जा रहा है. इसके लिए लुधियाना से राहुल के नेतृत्व में 20 कारीगर 11 तरह के फूलों से मां के दरबार को सजा रहे हैं. वही कारीगर लुधियाना राहुल ने बताया कि चिंतपूर्णी मंदिर को नवरात्रों और मेला के अवसर पर श्रद्धालुओं द्वारा सेवा कराई जाती है इसके बाद उनकी टीम चिंतपूर्णी मंदिर परिसर में सजावट का काम करती है. हर बार श्रद्धालुओं द्वारा ही राशि खर्च की जाती है. मंदिर को सजाने के लिए 20 कारीगर तीन से चार दिन तक अपनी सेवाएं देते हैं. सोमवार शाम तक चिंतपूर्णी मंदिर की सजावट के काम को पूरा कर लिया जाएगा और मंगलवार से चैत्र नवरात्रि मेला शुरू हो रहा है जिसमें चिंतपूर्णी दरबार की फूलों से सजना के बाद शोभा काफी निराली होगी जिसका भगत दीदार करेंगे.
मेले के दौरान चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारी विशेष पूजा अर्चना और हवन पूजन रोजाना करेंगे। वही चिंतपूर्णी मंदिर के पुजारी जीवन प्रकाश कालिया ने कहा कि मेला अवधि के दौरान चिंतपूर्णी मंदिर के कपाट भक्तों के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे. इसके अलावा श्रद्धालु कम समय में माता रानी के दर्शन कर सकें, इसके लिए पुजारी वर्ग प्रशासन का सहयोग करेगा।
400 से अधिक पुलिस और होमगार्ड के जवान रहेंगे तैनात
इस मेले के दौरान चिंतपूर्णी क्षेत्र को 4 सेक्टर में बांटा गया है और 400 से अधिक पुलिस और होमगार्ड के जवान कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे।इस दौरान एसडीएम अंब विवेक महाजन मेला अधिकारी होंगे और डीएसपी अंब वसुधा सुद पुलिस महिला अधिकारी होगी।
