लुधियाना | इंस्टाग्राम पर ‘कमल कौर भाभी’ नाम से लोकप्रिय इन्फ्लुएंसर कंचन कुमारी की हत्या का मामला अब और गंभीर होता जा रहा है। खुद को अमृतपाल सिंह मेहरून बताने वाले एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। उसने दावा किया कि कंचन ने ‘कौर’ उपनाम का कथित दुरुपयोग कर सिख इतिहास और आस्था का अपमान किया था, जिसके चलते उसे “सजा दी गई”। हालांकि पुलिस ने इस दावे की अभी तक पुष्टि नहीं की है और सोशल मीडिया पर किए गए इस पोस्ट की जांच की जा रही है।
कार से मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह बठिंडा के एक अस्पताल की पार्किंग में खड़ी एक कार से दुर्गंध आने की सूचना पर जब जांच की गई, तो कार के अंदर एक महिला का शव बरामद हुआ। बाद में शव की पहचान लुधियाना निवासी कंचन कुमारी उर्फ कमल कौर भाभी के रूप में की गई।
एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि कार को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जिस कार में शव मिला, वह लुधियाना नंबर की है, लेकिन पुलिस को संदेह है कि गाड़ी पर लगा नंबर फर्जी हो सकता है।
फरार संदिग्ध की तलाश
पुलिस ने घटनास्थल से कार छोड़कर फरार हुए व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए दावे को भी जांच का हिस्सा बनाया गया है और साइबर सेल को इसकी पड़ताल का जिम्मा सौंपा गया है।