Dharamshala,Rahul Chawla(TSN)-आईपीएल 2025 के रोमांचक दौर में धर्मशाला एक अहम मुकाबले की मेज़बानी करने जा रहा है।मुकाबले से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार बल्लेबाज़ डेविड मिलर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पंजाब किंग्स की टीम बेहतरीन लय में है और मौजूदा प्रदर्शन उन्हें खिताबी दावेदार बनाता है।
पंजाब किंग्स से कड़ी टक्कर को तैयार है लखनऊ
डेविड मिलर ने पंजाब किंग्स के हालिया संतुलित प्रदर्शन की तारीफ़ करते हुए कहा कि टीम का कॉम्बिनेशन मजबूत दिख रहा है।उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाज़ मयंक की वापसी ने पंजाब की गेंदबाज़ी को और धार दी है।मिलर के मुताबिक, पंजाब ने एक इकाई के रूप में खेल दिखाते हुए टॉप पोज़िशन हासिल की है।धर्मशाला के मौसम को लेकर मिलर ने कहा कि यहां की ठंडी और बादलों से ढकी परिस्थितियां तेज गेंदबाज़ों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती हैं। उन्होंने इशारा किया कि स्विंग गेंदबाज़ों को इस मैच में निर्णायक भूमिका मिल सकती है।
लखनऊ की तैयारियों पर बात करते हुए मिलर ने कहा कि उनकी टीम ने पिछली कमियों से सीखा है और अब पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरने को तैयार है।उन्होंने कहा कि मुकाबला बेहद कांटे का होगा और उम्मीद है कि धर्मशाला में यह मैच इस सीज़न के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक बनकर उभरेगा।