हमीरपुर, अरविन्द सिंह (TSN)-हमीरपुर नगर परिषद ने नगर निगम का दर्जा हासिल कर लिया है. इसकी नोटिफिकेशन जारी होने के बाद अब नगर परिषद कार्यलय का बोर्ड हटाकर कर नगर निगम का नाम चढ़ गया है।प्रदेश सरकार के द्वारा की गई नोटिफिकेशन के बाद अब नगर निगम हमीरपुर में हमीरपुर शहर के अलावा 93 गांव शामिल किए गए हैं ।
गौरलतब है कि सरकार के द्वारा आपत्तियों भी मांगी गई थी.जिसमें कुछ नजदीकी पंचायत ने नगर निगम बनने का विरोध करते हुए कहा था कि वहां के लोगों की सुविधा छीन जाएगी लेकिन राजनीति का यह दाव पेच ज्यादा नहीं चला और अब नगर निगम का दर्जा हमीरपुर को मिल चुका है । नगर निगम बनने के बाद यहां का बजट बढ़ेगा और लोगों को सुविधाओं की नई सौगात भी अपने-अपने इलाकों में मिलेगी.
अब नई सुविधाएं लोगों को मिलेगी
नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष व पार्षद मनोज मिन्हास ने मुख्यमंत्री का हमीरपुर को नगर निगम बनाए जाने के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि नगर निगम बनने से यहां अब नई सुविधाएं लोगों को मिलेगी ।
बजट में भी होगा इजाफा
पार्षद डॉ हर्ष कालिया का कहना है कि हमीरपुर को नगर निगम का दर्जा मिलने के बाद यहां बजट में भी इजाफा होगा और लोगों को कई तरह की नई सुविधा भी मिलेगी सब लोगों के सहयोग के साथ हमीरपुर को एक आदर्श नगर निगम बनाया जाएगा ।