Yamunanagar,22April-जिले के नगली 64 गांव में देर रात तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक शराब के ठेके को निशाना बनाते हुए पहले सेल्समैन से मारपीट की,फिर उसे ठेके के अंदर बंधक बना लिया और शराब की कई पेटियां और नकदी लूटकर फरार हो गए।हैरान करने वाली बात यह रही कि जाने से पहले बदमाशों ने दरियादिली दिखाते हुए सेल्समैन के ऊपर पंखा चला दिया ताकि उसे गर्मी और मच्छरों से राहत मिल सके।
पीड़ित सेल्समैन ने बताई आप बीती
पीड़ित सेल्समैन ने बताया कि बदमाश रात करीब 1 बजे कार में सवार होकर पहुंचे और आते ही उसकी गर्दन पर पैर रखकर बेरहमी से मारपीट की।फिर उसे अंदर बंद कर ठेके पर ताला लगा दिया। इस दौरान बदमाश शराब की पेटियां और कैश लेकर फरार हो गए।घटना की सूचना सुबह 7 बजे रंजीतपुर पुलिस चौकी को दी गई,जिसके बाद चौकी इंचार्ज सतीश कुमार ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।गौरतलब है कि बीते कुछ महीनों में यमुनानगर जिले में शराब के ठेकों पर हमले,फिरौती और लूट की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।इस बढ़ते अपराध के बावजूद बदमाशों पर लगाम नहीं लग पा रही है,जिससे शराब कारोबार से जुड़े लोग डरे और सहमे हुए हैं।