Kurukshetra,29 september-कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मेवा सिंह ने आज विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाला।इस मौके पर सेक्टर-13 स्थित कांग्रेस कार्यालय का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर रोहतक सांसद दीपेंद्र हुड्डा मौजूद रहे।
इस अवसर पर थानेसर विधायक अशोक अरोड़ा,पिहोवा विधायक मनदीप चट्ठा,शाहबाद विधायक रामकरण काला समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि विपक्ष की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी हर कांग्रेस कार्यकर्ता की है।उन्होंने कहा कि लाडवा विधानसभा क्षेत्र में वोट चोरी के मामले सामने आए हैं।किसानों के मुद्दे पर उन्होंने सरकार को घेरते हुए कहा कि प्राकृतिक आपदा और धान की खरीद में देरी ने किसानों को सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर किया है।कंपनियों द्वारा नमी को लेकर लगाए जा रहे कट ने भी किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।हुड्डा ने दावा किया कि पूरे देश में सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत कांग्रेस को हरियाणा में मिला है।उन्होंने कहा कि लोकसभा में कांग्रेस ने 5 और विधानसभा में 37 सीटें जीती हैं,ऐसे में यह कहना गलत है कि कांग्रेस खत्म हो रही है।