Chamba,30 April(TSN)-हिमाचल प्रदेश के पांगी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शूण के अंतर्गत आने वाला सधारी गांव आज बुनियादी ढांचे की बदहाली का उदाहरण बन गया है।गांव से गुजरने वाली जर्जर पुलिया से प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं।इस गंभीर मुद्दे को लेकर भरमौर के विधायक डॉ. जनक राज ने सरकार को आड़े हाथों लिया है।
डॉ.जनक राज का कहना है कि सिंधारी नाला पर बनी यह पुलिया अब पूरी तरह जर्जर हो चुकी है।बढ़ते जलस्तर के बीच इसकी हालत और भी खतरनाक होती जा रही है, लेकिन सरकार आंखें मूंदे बैठी है।उन्होंने कहा कि यह एक दुखद स्थिति है कि पूंजीगत व्यय की भारी कमी की सबसे अधिक मार ऐसे दूरदराज,पहाड़ी और पिछड़े इलाकों पर पड़ रही है।
पांगी की अनदेखी पर भड़के विधायक
विधायक ने सरकार पर आरोप लगाया कि ‘व्यवस्था परिवर्तन’ के नाम पर सत्ता में आई सरकार ने बड़े-बड़े वादे किए थे,लेकिन अब उन्हीं वादों को भुलाकर पांगी जैसे संवेदनशील क्षेत्र की घोर उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि”मेरे विधानसभा क्षेत्र की स्थिति लगातार बिगड़ रही है, और सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है.स्थानीय लोगों और विधायक ने मिलकर सरकार से अपील की है कि सधारी गांव की पुलिया को आपातकालीन स्थिति मानते हुए तत्काल मरम्मत या पुनर्निर्माण के लिए बजट स्वीकृत किया जाए। यह सिर्फ एक पुलिया नहीं, बल्कि सैकड़ों ग्रामीणों की जान और जीवन रेखा है।