Mandi-पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर आपदा प्रबंधन को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।मंडी में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भारी बारिश से हो रही तबाही को लेकर आंखें मूंदे बैठी है।सराज विधानसभा क्षेत्र में हालात बेहद खराब हैं,लेकिन सरकार को इसकी पूरी जानकारी तक नहीं है।
NDRF की टीमें अब तक नहीं बुलाई गईं
जयराम ठाकुर ने बताया कि सराज में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 20 लोग लापता हैं,जिनमें से एक ही गांव के 12 लोग शामिल हैं।क्षेत्र का बगस्याड से आगे का सड़क संपर्क पूरी तरह कट चुका है और मोबाइल नेटवर्क भी ठप है।थुनाग और आसपास के गांवों में भारी नुकसान हुआ है,जहां अभी तक राहत और बचाव टीमें नहीं पहुंच सकी हैं।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यह मानकर बैठी है कि बारिश का मौसम अभी शुरू ही नहीं हुआ है,जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही है।NDRF की टीमें अब तक तैनात नहीं की गई हैं और लोक निर्माण विभाग के पास आपदा से निपटने के लिए धन की भारी कमी है।उन्होंने मुख्यमंत्री,उपमुख्यमंत्री और लोक निर्माण मंत्री से बात कर राहत कार्यों में तेजी लाने की मांग की है।जयराम ठाकुर ने यह भी कहा कि वे इस पूरे मसले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाएंगे और सराज में NDRF की टीमें भेजने का अनुरोध करेंगे ताकि जानमाल का नुकसान रोका जा सके.