Una,Rakesh-हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय में आज भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।यह बैठक मोदी सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में की गई, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नागरिकों और बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष मिन्हास शर्मा ने की,जबकि पूर्व विधायक बलबीर चौधरी और चैतन्य शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।
मीडिया से बातचीत में बलबीर चौधरी ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य मोदी सरकार के 11 वर्षों के दौरान हुए विकास कार्यों और ऐतिहासिक फैसलों की जानकारी समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाना है।उन्होंने कहा कि भाजपा का बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ व सीनियर सिटीज़न समाज के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियों को साझा करेगा और अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का कार्य करेगा।बलबीर चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार ने बीते 11 वर्षों में देश को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है,जिसे जनसाधारण तक पहुंचाने के लिए यह विशेष जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है।