कुरुक्षेत्र : चन्द्रिका ( TSN)-भाजपा की कुरुक्षेत्र जिला की विस्तारित जिला कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन एक निजी पैलेस में किया गया ।इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओ से विधानसभा चुनावों की तैयारीयों में जुटने का आवाहन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने किया.बैठक में विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ,प्रदेश में उपाध्यक्ष वेदपाल एडवोकेट निकाय मंत्री सुभाष सुधा, विधायक पेहवा संदीप सिंह, डॉ पवन सैनी कृष्ण बेदी सहित जिले भर से भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बैठक में हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कुरुक्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान जिला कार्यकारिणी की बैठक के बाद स्पीकर गुप्ता ने कुरुक्षेत्र के चारों मंडलों के अध्यक्षों की बैठक और चारों विधानसभाओं के जनप्रतिनिधियों से चर्चा की. पत्रकारों से बातचीत में ज्ञानचंद गुप्ता ने बताया कि हरियाणा में भाजपा चुनाव के लिए तैयार है.उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को 75 दिन का टास्क संगठन की तरफ से दिया गया है और कार्यकर्ता इस 75 दिन में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनाने के लिए काम करेंगे.घर-घर जाकर बीजेपी की नीतियों का प्रचार करेंगे.