8 अगस्त हिसार–आदमपुर हलके के सबसे बड़े गांव सदलपुर में पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार गांव के मुख्य चौक पर जाम लगा दिया।रोड़ जाम के कारण आदमपुर से भट्टू फतेहाबाद जाने वाले व गांव सदलपुर से आदमपुर आने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
रोड पर जमकर धरने पर बैठे गांव के सरपंच नाथूराम, पूर्व सरपंच, ग्रामीण जोगिंदर जाजुदा समाजसेवी रणवीर शर्मा आदमपुर से पहुंचे प्रदीप बेनीवाल रामेश्वर करीर आदि ने बताया कि गांव बिगड़ नहर से गांव के जल घर तक नई पाइपलाइन डाली जा रही है ताकि गांव के पानी की कमी न हो। लेकिन यह पाइपलाइन फतेहाबाद जिले के गांव ढांड तक डाल जा चुकी है लेकिन आगे वन विभाग के अधिकारी पाइपलाइन को यह कहकर रोक दिया है कि संबंधित विभाग ने पाइप लाइन डालने के नहीं डालने के लिए वन विभाग से एनओसी नहीं ली है। जब तक जनस्वास्थ्य विभाग वन विभाग से एनओसी नहीं लेता तब तक वे पाइप लाइन नहीं डालने देगे। ग्रामीणों का कहना है कि अगर ये पाइप लाइन नहीं डाली गई तो उनके गांव में पीने के पानी की भारी समस्या पैदा हो जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से उनके घरों में पानी नहीं आया है और वे जैसे तैसे बाहर से पानी के टैंकर मंगवाकर काम चला रहे हैं, परन्तु ऐसा कब तक करेंगे। रोड़ जाम की सूचना मिलने पर आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। मगर ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी तथा वन विभाग व जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की बात पर अड़े रहे। ग्रामीणों ने कहा कि दो विभागों के बीच उनका गांव में पानी नहीं आ रहा है। बाद में जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अधिकारी मोहनलाल ने उच्च अधिकारियों के बात करने के बाद ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर उनकी समस्या का हल करदिया जाएगा। तब जाकर ग्रामीण शांत हुए और रास्ता खोल दिया। बाद में ग्रामीणों ने उपमंडल अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एक सप्ताह में उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे 16 अगस्त को फिर से ओर अधिक तादाद में आदमपुर के सभी मार्ग जाम करदेंगे। गांव के जलघर में केवल एक हैंडपंप लगा हुआ है। जिस के सहारे ग्रामीण पीने के पानी की अपनी पूर्ति करते हैं। इसके अलावा वे पानी के टैंकर मंगा कर काम चला रहे हैं। जिससे उनको आर्थिक नुकसान के अलावा भारी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। महिलाओं ने बताया कि वे दिन में काफी बार इस हैंडपंप से पानी लेकर जा रही हैं। गांव सदलपुर के ग्रामीणों ने विधायक भव्य बिश्नोई पर उनकी समस्या हल न करने का आरोप लगाते हुए उनकी अनदेखी करने की बात कही। ग्रामीणों ने कहा कि उन्होंने कई बार विधायक को पेयजल की समस्या से अवगत करा दिया गया था परंतु सिवाये आश्वासन के उन्हें कुछ नहीं मिला।