Ambala,23 September-GST में हाल ही में हुई कटौती का असर अंबाला कैंट रेलवे स्टेशन पर देखने को मिल रहा है।अब स्टेशन पर बिकने वाली 1 लीटर पानी की बोतल 15 रुपए की बजाय 14 रुपए में उपलब्ध हो रही है, जबकि 500 ML की बोतल 10 रुपए की बजाय 9 रुपए में मिल रही है।
रेलवे अधिकारियों ने स्टेशन पर सभी सामान नई GST दरों के अनुसार बेचने के आदेश जारी कर दिए हैं। स्टेशन की दुकानों के वेंडर भी नए रेट लागू कर चुके हैं और इसका फायदा सीधे यात्रियों को मिल रहा है।सीनियर DCM, अंबाला रेल मंडल ने बताया कि GST कम होने से स्टेशन पर सामान के दाम कम हुए हैं और यह त्योहारी सीजन में यात्रियों के लिए और अधिक फायदेमंद साबित होगा। उन्होंने यह भी बताया कि अभी नवरात्रि के दौरान कोई अतिरिक्त ट्रेन नहीं चलाई जाएगी, लेकिन दिवाली और छठ पूजा पर नई रेलगाड़ियां यात्रियों की सुविधा के लिए चलेंगी।यात्रियों ने सरकार की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अब उन्हें स्टेशन पर कई चीजें सस्ते दामों में मिल रही हैं।