Shimla,14 October:-हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ वर्षों में आई प्राकृतिक आपदाओं ने सरकार के सामने बड़ी चुनौतियाँ खड़ी की हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस के मौके पर शिमला में एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य लोगों को आपदा के समय सतर्क और जागरूक रहने के लिए प्रेरित करना है।
प्रदर्शनी का अवलोकन करने पहुंचे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि आपदा के दौरान राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है।उन्होंने कहा कि ऐसे हालातों में लोगों की जागरूकता और तैयारी बेहद अहम होती है।वहीं पंचायती राज चुनाव में देरी की आशंका पर मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इस मुद्दे पर बेवजह राजनीति कर रही है।उन्होंने कहा कि सरकार ने पहले ही साफ कर दिया है कि पंचायती राज चुनाव समय पर होंगे।मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि आपदा प्राधिकरण की अधिसूचना में कहीं भी चुनाव टालने का उल्लेख नहीं है और विपक्ष केवल मुद्दा तलाशने की कोशिश कर रहा है।
अनिरुद्ध सिंह,ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री- राज्य सरकार की प्राथमिकता आपदा में लोगों की जान बचाना है। जहां तक चुनाव का सवाल है,वे समय पर ही होंगे। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं बचा,इसलिए बेवजह विवाद खड़ा किया जा रहा है।