हिसार, 4 नवम्बर – हरियाणा के हिसार में किसानों को डीएपी खाद पर्याप्त नही मिल रही है.किसानो की मंडियो में किसानो की लाइने लग रही है। हिसार में रबी सीजन में डीएपी खाद की पच्चीस हजार एमटी की जररुत रहती है अब तक जिले में (650) एमटी डीएपी खाद पहुची है।रबी फसलो की बिजाई के पीक पर है,परंतु 54 प्रतिशत किसानो को डीएपी मिल पाया है।
बिजाई पीक पर.. 54 प्रतिशत किसानो को ही मिल रही खाद
किसान नेताओ ने कहा कि कालाबाजारी हो रही है
गंगवा के राजेश, बरवाला से सुभाष वर्मा, हरिकोट राकेश, मंगाली से सुरेश किसान ने कहा कि डीएपी खाद नही मिल रही है.लाइन में लग कर खाद मिल रही है खाद के लिए लंबे समय तक इंतजार करना पड रहा है.किसानो की सरकार से मांग है कि किसानो समय पर डीएपी उपलबध करवाए। वही हांसी क्षेत्र में तैतीस दिनो बाद चार हजार डीएपी के खाद के कटटे पहुचे है.हांसी मे दो दिन में गेहूं की बिजाई का सीजन शुरु हो जाएगा। हांसी क्षेत्र में ज्याद खाद की जररुत है परंतु खाद नही पहुची है,किसानो को परेशानी झेलनी पड रही है। वैसे किसानो को मडियो में आधार कार्ड पर पांच कटटे दिए जा रहे है।बताया जा रहा है डेढ लाख बैग की जरुरत है लेकिन अभी तक पर्याप्त नही है ऐसे में अगले महीने में डीएपी खाद मारामारी रहेगी। रबी फसलो की बिजाई के पीक पर है परंतु ( 54) प्रतिशत किसानो को डीएपी मिल पाया है।
पगडी संभाल जटटा किसान यूनियन प्रदेश महासचिव संदीप सिवाच हिसार जिले में डीएपी खाद की बहुत जररुत है खाद का स्टाक होने के बावजूद खाद नही मिल पा रहा है.आरोप है प्राइवेट दुकानदार कालाबाजारी कर रह है.कही कही किसानो पर डीएपी खाद नेनो यूरिया थोरी जा रही है। उन्होंने कहा कि रात रात भर लाइनो में लगा रहना पडता है कार्ड दिखा कर किसानो को चार से पांच बैग दिए जा रहे है इस साल सीजन शुरु होन से पहले सरकार को खाद के पहले इतजाम करने चाहिए था । आरोप है कि खाद की काला बाजारी हो रही है।