दिल्ली (एकता): किसानों की सहूलियत के लिए हर बार राज्य सरकारें हों या फिर केंद्र…कोई न कोई योजनाएं शुरू करती रहती हैं। ये सरकारें अपनी योजनाओं से किसानों को कई सुविधाएं उपलब्ध करवाती हैं। हालांकि काफी लोग इन योजनाओं का आनंद ले रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक ऐसी ही एक योजना है ‘प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना’। जिसकी 15वीं किस्त किसानों के बैंक खाते में आ सकती है। इस योजना पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं। बताया जा रहा है कि साल में किसानों को तीन बार 2-2 हजार रुपए दिए जाते हैं।
इस बार 15वीं किस्त जारी होनी है। किसानों को जानने की उत्सुकता हो रही है कि आखिर यह किस्त कब जारी होगी। जानकारी के मुताबिक लाभार्थियों को 27 जुलाई 2023 को सरकार की तरफ से 14वीं किस्त तो जारी हो चुकी है। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीबीटी के जरिए से उनको बैंक खाते में भेजा था। अब जो 15वीं किस्त जारी की जा रही है वह नवंबर के महीने में दी जाएगी। जिसका इंतजार किसान कर रहे हैं।
जानिए कितना मिलेगा लाभ?
प्रधानमंत्री किसान योजना के अंतर्गत किसानों को हर साल 6 हजार रुपए का लाभ मिलता था। इस पैसे को किस्तों में बांटा जाता था। इस बार भी किसानों को 2 हजार रुपए की किस्त मिलेगी। खास बात यह है कि इस बार लाभार्थियों को 2 की जगह 3 हजार रुपए 15वीं किस्त मिल सकती हैं। अब देखना होगा कि किसानों को इस बार कब 2 नहीं बल्कि 3 हजार रुपए की किस्त मिलेगी।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है?
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जिसके अंतर्गत पात्र किसानों को सालाना 6 हजार रुपए दिए जाते हैं। इस पैसे को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपए की किस्त के रूप में दिया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को कई तरह की शर्तें पूरी करनी होती है।