हिसार, 26 दिसंबर —- हरियाणा के खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री राजेश नागर ने उकलाना में आज गेहूं के सरकारी गोदाम पर छापे मारे । मंत्री की रेड के दौरान कई अनियमिताए पाई गई. इसको लेकर मंत्री डीएफएससी को सस्पेंड कर दिया है और इस्पेकटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने दिए है। रेड के दौरान मंत्री ने गेहूं की बोलियों को चैक गीली पाई गई।
इस्पेकटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश
जानकारी के अनुसार मंत्री राजेश नागर ने औचक निरीक्षक किया .जिसमें कई डिपो में अनाज के गीले बैग पाए गए। मंत्री देखते हुए गुस्से में नजर आए और अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति नाराजगी जताई। इसी दौरान मंत्री अनाज संघ कर देखा, उसमें बदबूह महसूस हो रही थी। मंत्री ने इस्पेकटर से पूछा कि नियमित जांच क्यों नही रही है और बीच गाड़ी में चढ गए. वहा बोरिया रखी हुई थी,जो गिली पाए गई। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने इस मामले में गंभीरता से लेते हुए डीएफएससी अमित कुमार को सस्पेड करने आदेश दिए है और वही इस्पेकटर व गोदाम प्रभारी विकास के खिलाफ मुकदमा करने के आदेश दिए है।