दिल्ली (एकता): Internet के इस दौर में सोशल मीडिया हर किसी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। खास बात यह है कि इंटरनेट पर हमें किसी भी तरह की चीज़ आसानी से मिल जाती है। यही कारण भी है कि लोग घंटों अपने मोबाइल फोन के साथ समय बिताते हैं। लोग घंटो इंस्टाग्राम रील्स को स्क्रॉल करने में निकाल देते हैं और ये जुनून इतना बढ़ गया है कि लोग इसके बिना रह नहीं पा रहे हैं। इंस्टाग्राम के जरिए आज लोग न केवल नए दोस्त बना रहे हैं बल्कि पैसे भी कमा रहे हैं। इस ऐप पर आप वीडियो, रील, फोटो, स्टोरी अन्य कई चीजें कर सकते हैं। अगर आप भी Instagram इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है।
अब Instagram पर देखने को मिलेगा WhatsApp वाला फीचर
Instagram में भी अब WhatsApp वाला एक खास फीचर आ रहा है। इसकी जानकारी मेटा के CEO Mark Zuckerberg और इंस्टाग्राम के Head Adam Mosseri ने अपने चैनल पर दी है। बताया जा रहा है कि अब Instagram पर यूजर्स को रीड Receipts का ऑप्शन मिलेगा। यह कंपनी की यूजर्स प्राइवेसी का एक हिस्सा होगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इसे यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से ऑन या ऑफ कर सकेंगे। Instagram का नया फीचर Whatsapp जैसा ही होगा। हैरानी की बात यह है कि अगर आप इसे ऑन करके मैसेज पढ़ रहे हैं तो इसकी जानकारी भेजने वाले को नहीं होगी। साथ ही मैसेज कब पढ़ा गया इसका भी कुछ पता नहीं चल पाएगा। यह नया फीचर यूजर्स को काफी पसंद आएगा। जल्द ही इसे जारी किया जाएगा।
क्या है रीड रिसिप्ट?
आपने देखा होगा कि जब आप किसी को मैसेज भेजते हैं तो सामने वाले को पता चल जाता है और कब पढ़ा गया है इसकी भी जानकारी उसे होती है। लेकिन ये जो नया फीचर है ये चुपके से मैसेज देखने की भी सुविधा देता है। यह पूरी तरह से यूजर पर निर्भर है। WhatsApp में यह फीचर डबल ब्लू टिक के साथ मिलता है। लोग इसे अपनी सुविधानुसार ऑन या ऑफ रखते हैं।
इंटरनेट किसे कहते हैं?
इंटरनेट एक महाजाल है, जो दुनिया का सबसे बड़ा और व्यस्तम कम्प्यूटर नेटवर्क है। यह इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की आधुनिक प्रणाली है, जो कम्युनिकेशन के मानक प्रोटोकॉल्स के माध्यम से संचारित होती है। इंटरनेट को हिंदी में ‘अंतरजाल‘ कहते है।