Shimla,Sanju(TSN)–हिमाचल प्रदेश में मई के शुरुआती सप्ताह में हुई बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों और बागवानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है।शिमला,ठियोग और आसपास के ऊपरी क्षेत्रों में सेब की फसल को व्यापक नुकसान पहुंचा है,वहीं निचले इलाकों में सब्जियां और अन्य नकदी फसलें भी तबाह हो गई हैं।
ठियोग विधायक की सरकार से अपील:तुरंत सहायता दे राज्य प्रशासन
कांग्रेस विधायक और एआईसीसी प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि प्रभावित किसानों को अविलंब आर्थिक सहायता और मुआवजा दिया जाए।उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि ने किसानों की साल भर की मेहनत पर पानी फेर दिया है और ऐसे में सरकार को संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।
ऋण अदायगी में राहत और दीर्घकालिक समाधान की मांग
राठौर ने यह भी कहा कि इस मौसम की मार के कारण किसानों के लिए बैंक लोन चुकाना मुश्किल हो गया है।उन्होंने आग्रह किया कि किसानों को ऋण अदायगी में कम से कम एक वर्ष की राहत दी जाए।इसके अलावा,उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए सरकार से दीर्घकालिक कृषि सुरक्षा नीति तैयार करने का आग्रह किया है।