Shimla, Sanju:-हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा देते हुए 3 फ़ीसदी महंगाई भत्ता (डीए) देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को शिमला के पीटरहॉफ में आयोजित हिमाचल बिजली बोर्ड कर्मचारी यूनियन के 18वें वार्षिक सम्मेलन में यह घोषणा की।
अप्रैल से सितंबर तक का एरियर भी दिवाली से पहले मिलेगा भुगतान
मुख्यमंत्री ने बताया कि कर्मचारियों को अप्रैल से सितंबर 2025 तक के एरियर की राशि दिवाली से पहले जारी कर दी जाएगी, जबकि अक्टूबर के वेतन के साथ नवंबर माह में नियमित रूप से डीए का भुगतान किया जाएगा।सीएम सुक्खू ने कहा कि राज्य की वित्तीय स्थिति फिलहाल चुनौतीपूर्ण है, इसलिए बिजली बोर्ड कर्मचारियों की पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) की मांग पर तुरंत निर्णय लेना संभव नहीं है। हालांकि, उन्होंने आश्वासन दिया कि इस विषय पर प्रबंधन और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर विचार किया जाएगा।
बिजली बोर्ड में करीब 7,000 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिन्हें अब तक ओपीएस के दायरे में नहीं लाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कर्मचारियों की जुलाई 2023 से मार्च 2025 तक की देय राशि के एरियर की अधिसूचना अलग से जारी की जाएगी।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने इसी वर्ष 25 जनवरी को पांगी में हिमाचल दिवस के अवसर पर 3 फ़ीसदी डीए बढ़ाने की घोषणा की थी, जिसे अब अमल में लाया गया है।