गोराया | नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब कार चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए सड़क की दूसरी ओर पलट गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी सवार अमृतसर से लुधियाना की ओर जा रहे थे। हादसे के कारण कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।