Mandi,20 July-पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सराज के छतरी क्षेत्र में आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया और लोगों से मुलाकात कर उनका हौंसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा ने सराज को 30 साल पीछे धकेल दिया है,लेकिन हम सब मिलकर इससे भी बेहतर भविष्य बनाएंगे।
आपदा प्रभावित लोगों को दिलाया भरोसा
जयराम ठाकुर ने कहा कि 30 जून को आई इस त्रासदी ने क्षेत्र में भारी तबाही मचाई है।जहां से हमने विकास की यात्रा शुरू की थी, हमें फिर उसी बिंदु पर लाकर खड़ा कर दिया गया है।उन्होंने याद दिलाया कि 30 साल पहले जब लोग लकड़ी के पुलों से खड्डों को पार करते थे,आज फिर वही हालात बन गए हैं,लेकिन उन्होंने विश्वास जताया कि सराज के लोग मिलकर फिर से विकास की नई कहानी लिखेंगे।उन्होंने आपदा प्रभावित लोगों से मुलाकात कर राहत सामग्री भी वितरित की और भरोसा दिलाया कि संकट की इस घड़ी में वे उनके साथ खड़े हैं।जयराम ठाकुर ने कहा,“सबसे बड़ी बात यह है कि हमारी जिंदगियां बची हैं। अगर हम जिंदा हैं तो सब कुछ दोबारा बना सकते हैं।”
बंद पड़ी लिंक सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर खोला जाए
जयराम ठाकुर ने सरकार से अपील की कि क्षेत्र में बंद पड़ी लिंक सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर खोला जाए, क्योंकि सेब की फसल तैयार है और सड़कें न खुलने से उसे मंडियों तक पहुंचाना मुश्किल हो रहा है।उन्होंने चेतावनी दी कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा।जयराम ठाकुर ने प्रशासन से आग्रह किया कि सड़कों की बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए ताकि प्रभावितों को राहत मिल सके और आर्थिक गतिविधियां दोबारा पटरी पर लौट सकें।