दिल्ली (एकता): बहुत से लोग Instagram से करियर तलाश रहे हैं। कोई पॉपुलर होना चाहता है तो कोई कमाई करना चाहता है। किसी के दिमाग में यह ख्याल नहीं आया कि शॉर्ट वीडियो या फिर किसी डॉयलॉग को अपनी फोटो पर चिपकाने से कमाई हो सकेगी। लेकिन हम आपको बता दें कि अब सब कर रहे हैं। दरअसल स्मार्टफोन और इंटरनेट की इस पीढ़ी में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर बनना एक बड़ी आबादी का सपना है। YouTube, Instagram और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ने लोगों के लिए नई राह खोल दी है। अगर आप Instagram पर Follower कैसे बढ़ाने के तरीके ढूंढ रहे है तो यह पोस्ट आपके लिए बेहद खास है। मीडिया सूत्रों के अनुसार Instagram ने हाल में Reels बोनस लांच करके पैसे कमाने के तरीके में बढ़ोत्तरी की है। खास बात यह है कि आपके अगर इंस्टाग्राम पर लाखों से ज्यादा फॉलोअर्स हैं तो आप इसके जरिए कमाई कर सकते हैं। क्योंकि आज के समय में काफी लोग इस एप पर अकाउंट बना रहे हैं। लेकिन कई लोगों को Instagram को ग्रो करने का तरीका नहीं पता होता कि वह इंस्टाग्राम पर फॉलोअर कैसे बढ़ाए। आज हम आपको इसकी जानकारी देंगे।
Follower बढ़ाने के लिए Daily Post Upload करें
अगर आपका अकाउंट इंस्टाग्राम पर हैं तो आपको इसके साथ-साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपने फॉलोअर बढ़ाने के Daily Post Upload करनी होगी। इससे क्या होगा कि आपके ही फॉलोअर्स बढ़ेंगे। Instagram पर आपको हर दिन में कम से कम एक पोस्ट अपलोड जरूर करनी चाहिए। ध्या रखें कि आपकी पोस्ट की क्वालिटी अच्छी हो। इससे आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ेंगे। आपकी पोस्ट ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकेंगी। उसकी मदद से आपके इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स भी बढ़ेंगे।
Trending टॉपिक पर ही पोस्ट करें
आजकल हर कोई शख्स इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग टॉपिक देखना ही पसंद करता है। इसलिए आपको कुछ अनोखी पोस्टें ही डालनी चाहिए। जिसके चलते आपको ज्यादा से ज्यादा Trending Topic ढूंढने चाहिए। Trending Topic का मतलब है कि आपको नई-नई चीजों पर अपनी पोस्ट डालनी पड़ेगी। जैसे कोई फिल्म का गाना आता है या कुछ और। इससे भी आपको काफी फायदा मिलेगा। लोग फोटोज और Videos ज्यादा पसंद करते हैं।
Instagram पर ज्यादा Live पर रहे
दोस्तों आप जितना Instagram पर लाइव रहेंगे उतना ही फेमस होंगे। आज के समय में हर कोई इंस्टाग्राम पर लाइव को बेहद उत्सुक रहता है। आपको लाइव के जरिए लोगों से जुड़ना चाहिए। इससे आपकी ही ज्यादा पहचान बढ़ेगी। आपके साथ नए-नए लोग जुड़ेंगे।
हमेशा User को पसंद आने वाले Post ही Upload करें
बहुत सारे लोग अकसर ये छोट-छोटी गलतियां जरूर करते हैं। वहीं पोस्ट वो इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर देते हैं। लेकिन वो आपको अकसर User को पसंद नहीं आती। जिससे आपके फॉलोअर नहीं बनते हैं। इसलिए आप वही पोस्ट डाले जो कि आपके फॉलोअर को भी अच्छी लगे। आपको अपनी ऑडियंस की पसंद देखकरर पोस्ट करनी चाहिए।
Instagram Advertising का इस्तेमाल करके अपने Follower बढ़ाए
आपको इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने के लिए लोगों तक आपकी पोस्ट को पहुंचाना बहुत जरूरी है। इसलिए आपको ads का इस्तेमाल करना चाहिए। ऐसा नहीं है कि इसपर आपकी पोस्ट के ads दिखाने के लिए पैसे लगते हैं बल्कि 5000 लोगों तक आपकी पोस्ट पहुंच जाती है। इससे आपको ही ज्यादा फायदा होगा। ॉ
Professional Account में इंस्टाग्राम
खास बात यह है कि आपको अपना इंस्टाग्राम Professional Account में बदलना चाहिए। क्योंकि आपके नॉर्मल अकाउंट पर आपको ads का ऑप्शन दिखाई नहीं देगा। आपको प्रोफेशनल अकाउंट में बहुत सारे फीचर भी देखने को मिल जाएंगे। आप प्रोफाइल में जाकर अपने अकाउंट को प्रोफेशनल में बदल सकते हैं।
Popular Social Media पर साझा करें Instagram Post
इंस्टाग्राम एक फेमस Social Media प्लेटफार्म है, लेकिन आपको याद रखना चाहिए कि लोग इंस्टाग्राम को छोड़कर दूसरे बहुत सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल करते हैं। आपको लोगों को इंस्टाग्राम के अकाउंट को फॉलो करने के लिए भी बोलना चाहिए। इससे आपको Follower भर जाएंगे। Instagram पर दूसरे Creators के साथ Collaborate करें। इसमें आपको किसी फेमस इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर से साथ मिलकर विडियोज या फोटोज करनी चाहिए।
कॉपीराइट पोस्ट शेयर ना करें
आपको ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी कॉपीराइट पोस्ट Instagram पर शेयर न करें। बहुत सारे लोग फेक पोस्ट शेयर करते हैं, जिससे उनकी इमेज खराब होती है। आपकी पोस्ट rule तोड़ने वाली भी नहीं होनी चाहिए। आप वही पोस्ट अपलोड करें जिससे आपको कोई दिक्कत न आए।
Instagram पर फोटो अपलोड में Face दिखाए
अगर आप कोई Instagram पर फोटो अपलोड करना चाहते हैं तो आपको अपना Face फेस दिखाना चाहिए। क्योंकि इससे आपके ज्यादा से ज्यादा लाइक आते हैं।
Topfollow ऐप से बढ़ाएं अपने फॉलोअर
Topfollow ऐसा ऐप है जिसके जरिए आप अपने इंस्टाग्राम फॉलोअर को बढ़ा सकते हैं। इसे बड़े ध्यान से आपको यूज करना होगा।
- सबसे पहले आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड करें।
- उसके बाद आप ऐप ओपन करें और अपना इंस्टाग्राम अकाउंट लॉगिन करें।
- उसके बाद आप फोटोज और प्रोफाइल को लाइक करें।
- उसके बाद आपके सामने एक स्क्रीन ओपन होगी जिसमें आपको अपनी पोस्ट का लिंक पेस्ट करना है।
- आपने जो प्वाइंट earn किए हैं उनके use से आप फॉलोअर buy कर सकते हो।
जानिए Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने का सबसे आसान तरीका क्या है?
आज हम आपको Instagram पर फॉलोअर्स बढ़ाने का सबसे आसान और अच्छा तरीका बताने जा रहे हैं। आपको पोस्ट के साथ ही हैशटैग का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही कई लोगों के साथ बातचीत करनी चाहिए।
जानिए Instagram पर कितनी बार पोस्ट करनी चाहिए?
आप हमेशा याद रखना होगा कि अपने Follower को बिजी रखने के लिए हर दिन 1-2 बार पोस्ट करनी चाहिए।
क्या इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स खरीदना ठीक है?
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स खरीदना ठीक नहीं है। इससे आपके खाते को बंद किया जा सकता है।
hashtag फॉलोअर्स बढ़ाने में कैसे मदद लें?
अगर आप Instagram पर HashTag बढ़ाना चाहते हैं तो आपको पोस्ट की visibility बढ़ानी होगी।