यमुनानगर,22 फरवरी—यमुनानगर में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 22 पार्षद और मेयर प्रत्याशी के हक में एक भव्य रोड शो निकाला। उनके साथ कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा, पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर, यमुनानगर से विधायक घनश्याम अरोड़ा समेत कई बड़े नेता मौजूद रहे। नायब सैनी ने कहा कि यमुनानगर के साथ-साथ पूरे हरियाणा में बीजेपी की जीत होगी। इसके साथ ही आजाद मेयर प्रत्याशी सुमन वाल्मीकि ने मुख्यमंत्री की अगुवाई में बीजेपी में प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया।
मुख्यमंत्री ने भारी मतों से मेयर उम्मीदवार की जीत का किया दावा
हरियाणा के मुख्यमंत्रीनायब सैनी ने आज यमुनानगर में एक भव्य रोड शो निकाला। उन्होंने भाजपा मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी और 22 पार्षद प्रत्याशियों के हक में जोरदार प्रचार किया। करीब 10 किलोमीटर लंबे इस रोड शो में जगह-जगह मुख्यमंत्री नायब सैनी का फूल मालाए पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। उनके स्वागत में बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी नजर आए। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण भी अर्पित किए। उन्होंने मंदिर में जाकर माथा भी ठेका। मुख्यमंत्री नायर सैनी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यमुनानगर में बीजेपी का प्रत्याशी सुमन बहमनी भारी मतों से जीत हासिल करेंगी।इसके अलावा सभी 22 पार्षद प्रत्याशियों की भी जीत होगी। उन्होंने ये भी कहा कि हमारा कांग्रेस से कोई मुकाबला नहीं है। इसके साथ ही आजाद मेयर प्रत्याशी सुमन वाल्मीकि ने मुख्यमंत्री नायब सैनी की अगुवाई में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी को अपना समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि मेरा यह समर्थन समाज के फैसले के बाद है। उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी में प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है।