Shimla,4 October-आपदा राहत राशि को लेकर सियासत तेज हो गई है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के लिए 1500 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया था, लेकिन अभी तक यह राशि प्रदेश को नहीं मिली है।इस मुद्दे पर भाजपा कांग्रेस सरकार पर हमला बोल रही है और आरोप लगा रही है कि राज्य सरकार ने केंद्र के प्रति आभार व्यक्त नहीं किया।
वहीं,मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा नेताओं को सरकार को कोसने के बजाय केंद्र से घोषित राशि प्रदेश तक पहुंचवाने में पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिमाचल की आर्थिक स्थिति किसी से छिपी नहीं है,बावजूद इसके राज्य सरकार आपदा से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।नरेश चौहान ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित 1500 करोड़ की राशि किस मद से मिलेगी,इसकी कोई जानकारी अब तक नहीं दी गई है।उन्होंने कहा कि पहाड़ी प्रदेश होने के कारण यहां संसाधन सीमित हैं और आपदा से निपटने के लिए केंद्र की सहायता बेहद जरूरी है।