Dharamshala,Rahul chawla(TSN)-आईपीएल 2025 के रोमांच को लेकर धर्मशाला में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 4 मई को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इसी को लेकर पंजाब किंग्स की ओर से आज रविवार सुबह 11 बजे स्टेडियम में ऑफलाइन टिकट काउंटर खोला गया।
टिकट काउंटर खुलते ही क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी। कड़ी धूप और लंबी कतारों के बावजूद लोगों का जोश देखते ही बन रहा था।इस दौरान एम-3 स्टैंड के टिकट बेचे गए, जिनकी कीमत दो हजार रुपये तय की गई है। हर व्यक्ति को अधिकतम दो टिकट जारी किए जा रहे हैं।
वहीं गुरदासपुर से आए प्रदीप कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें टिकट बिक्री की सूचना मिली, वह तुरंत धर्मशाला पहुंच गए। सुबह 11 बजे लाइन में लगने के बाद करीब 1 बजे उन्हें टिकट मिला।धर्मशाला के स्थानीय क्रिकेट प्रेमियों ने भी तेज धूप और लंबी लाइनों में खड़े रहकर टिकट हासिल किए।आईपीएल मुकाबले के चलते अब धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पर्यटकों की एंट्री अस्थायी रूप से बंद कर दी गई है, जिससे स्टेडियम घूमने आए पर्यटकों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है।वहीं, एचपीसीए ने भी मैच आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। पंजाब किंग्स की टीम 1 मई को धर्मशाला पहुंच जाएगी।