खन्ना | पंजाब पुलिस द्वारा अपराध और धोखाधड़ी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत खन्ना पुलिस ने फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर लोगों को ठगने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डीजीपी गौरव यादव और डीआईजी निलंबरी विजय जगदले के निर्देशों पर एसएसपी डॉ. ज्योति यादव की अगुवाई में की गई।
एसपी (आई) पवनजीत, डीएसपी अमृतपाल सिंह भाटी और इंस्पेक्टर विनोद कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर सुरजीत सिंह निवासी दुर्गापुर (पटियाला) और महिमा सिंह निवासी खंडौली (पटियाला) को हिरासत में लिया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी सुरजीत सिंह और उसके सहयोगी विभिन्न तहसीलों में जाली कागजात तैयार कर फर्जी रजिस्ट्रियां करवाते थे। आरोपी के पास से नायब तहसीलदार भादसों की फर्जी मुहर और जाली आधार कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद हुए हैं।
बरामद सामान में शामिल हैं:
- 9 जाली आधार कार्ड
- नायब तहसीलदार भादसों की फर्जी मुहर
- एक जाली वैल्यूएशन सर्टिफिकेट
- एक फ़र्द जिसमें फर्जी मोहर लगी थी
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और इनके नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है। जांच पूरी होने पर और गिरफ्तारियां संभव हैं।